दिल्ली पुलिस नये वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है जबकि यातायात पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए 2,500 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं. पुलिस के अनुसार गुंडागर्दी और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए 10 हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत करें. लेकिन अगर कोई सड़कों पर उत्पाद मचाता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''
कनॉट प्लेस में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध
नए साल की पूर्व संध्या की भीड़ की तैयारी करते हुए, दिल्ली पुलिस ने आज कनॉट प्लेस में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास वाले वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. लोग अपने वाहन गोले डाक खाने के पास, रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास से बड़ौदा हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड के पास और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम पर पंचकुइयां रोड के पास पार्क कर सकेंगे.
पुलिस की लगभग 250 टीम तैनात
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में नशे में गाड़ी चलाना, मोटरसाइकिल पर स्टंट करना और किसी भी वाहन के जरिये कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने पर सख्त पाबंदी है. अधिकारी ने कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की लगभग 250 टीम तैनात की गई हैं.
दिल्ली पुलिस है पूरी तरह से तैयार
पुलिस ने इलाकों पर नजर रखने और किसी भी घटना को रोकने के लिए कई जगहों पर जासूसी कैमरे लगाए हैं. वाहनों की निगरानी करने और बाइक पर स्टंट करने, ओवरस्पीडिंग और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महंगे सेलेक्ट सिटी मॉल में एक मॉक ड्रिल आयोजित की.
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं