
Supreme Court on Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी यानी CBI (CBI Probe) को सौंप दी है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी और मामले में उसने कहा था कि जांच मुंबई पुलिस के पास ही रहने दिया जाए. सुशांत सिंह की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि मामले की जांच CBI करेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को भी सही ठहराया है.
मामले की सीबीआई जांच के सुप्रीम कोट फैसले से सुशांत के गृह राज्य बिहार में लोगों ने खुशी का इजहार किया है. लोजपा नेता चिराग पासवान, सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू और बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फैसले के लिए शीर्ष अदालत का आभार माना है. उन्होंने कहा, जांच सीबीआई करे, यह सबकी मांग थी. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ट्वीट किया, 'सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. जांच सीबीआई से हो, यह सबकी माँग थी अब जब सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसकों के साथ उनके पिता व परिवार की है.मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी.'
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ।जाँच सीबीआई से हो यह सबकी माँग थी अब जब सीबीआई जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है।मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 19, 2020
Our family thanks the Supreme Court, and all those who were a part of this movement for justice. Now, we are certain that Sushant will get justice: Niraj Singh Babloo, Bihar BJP MLA & relative of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/rfJiWhoZfJ
— ANI (@ANI) August 19, 2020
#WATCH Bihar DGP says, "I'm very happy. SC order has strengthened trust people have in the Court & has assured the nation that justice will be delivered...Today's verdict has proved that Bihar Police was correct. The way Mumbai Police behaved was illegal." #SushantSinghRajput pic.twitter.com/Odq9TXTiGK
— ANI (@ANI) August 19, 2020
सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह ने कहा, 'अब हम निश्चिंत है कि सुशांत को न्याय मिलेगा.' उन्होंने सुशांत के लिए न्याय के हक में परिवार के साथ आने वाले सभी लोगों और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने रिएक्शन में कहा, 'सुप्रीम कोट के आदेश से मैं बेहद खुश हूं. इससे कोर्ट के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है. फैसले ने साबित किया है कि बिहार पुलिस का स्टेंड सही था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं