विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

फरीदाबाद के अटाली में फिर से सांप्रदायिक तनाव

फरीदाबाद के अटाली में फिर से सांप्रदायिक तनाव
फाइल फोटो
नई दिल्ली: फरीदाबाद के अटाली गांव में फिर से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया है। इस बार तनाव की शुरुआत तब हुई जब एक समुदाय की महिलाएं धार्मिक कार्यक्रम कर रही थी, उसी दौरान कही से उनपर पत्थर आ गिरा। आरोप लगा कि ये हरकत दूसरे समुदाय के लोगों ने की है। बस फिर क्या था दोनों समुदायों के बीच पथराव होने लगा। पुलिस के मुताबिक पथराव में कुछ लोगों को मामूली तौर चोटें आई है।  

इस बीच गांव में मौजूद पुलिस ने हालात बिगड़ने से पहले स्थिति के संभाल लिया। बाद में जिले के डीसी और एसपी भी घटनास्थल पर आए और दोनों पक्षों से बातचीत की। फिलहाल स्थित तनावपूर्ण पर नियंत्रण में बताई जा रही है। गांव के हर नाके और गली पर भारी तदाद में पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं ताकि इसका फायदा असमाजित तत्व ना उठा सकें।

गौरतलब है 25 मई को अटाली गांव में धार्मिक स्थल के निमार्ण को लेकर दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ था। एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों में आग लगा दी, जिससे एक समुदाय के लोग करीब  दस दिन बल्लभगढ़ थाने में रहे। बाद में अधिकारियों और गांव वालों के समझाने के बाद दूसरे समुदाय के लोग वापस अपने गांव अटाली लौटे।    

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अटाली में फिर से सांप्रदायिक तनाव, समुदायों के बीच तनाव, Re-communal Tension In Atali, Faridabad, अटाली गांव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com