राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) के लिए नामांकन जारी है. विभिन्न पार्टियों के नेता नामांकन कर रहे हैं. हालांकि, जेडीयू (JDU) ने अब तक केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के दोबारा राज्यसभा जाने की टिकट कंफर्म नहीं की है. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस बार उन्हें राज्यसभा नहीं भेजेंगे. पिछली बार केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के वक्त हुई खींचतान के बाद बढ़ी दूरी के कारण सीएम इस बार उन्हें मौका दैने के मूड में नहीं है. हालांकि, आरसीपी ये मानने को तैयार नहीं है.
फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेना है
बुधवार को दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी कोई दूरी नहीं है. उनके संबंध पहले जैसे ही हैं. लेकिन उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा या नहीं, ये फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. वहीं, बीजेपी (BJP) से नजदीकी के संबंध में उन्होंने कहा कि ये आज की बात नहीं है, सालों से हमारी नजदीकी रही है. पहले सवाल नहीं उठे, ये बात अलग है.
आरसीपी सिंह ने कहा, " नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है. क्या मैंने अपने मन से बना हूं. कोई अपनी मर्जी से मंत्री और सांसद बन जाए ये संभव है क्या? अगर मैंने ऐसा किया होता तो वे मुझसे इस्तीफा मांगते. अब दोबारा मुझे मौका देना है या नहीं देना है, ये निर्णय मुख्यमंत्री को ही करना है. लेकिन मेरी उनसे या ललन सिंह से कोई दूरी नहीं है. संबंध पहले जैसे ही हैं. मीडिया में बेवजह खबरें चलती हैं. मानो वो इंची टेप लेकर दूरी नाप रहे हों."
2025 तक के लिए एनडीए को मैनडेट
वहीं, बीजेपी से नजदीकी के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्षों से बीजेपी से नजदीकी है. ये कोई आज से थोड़ी ना है. मेरा एक स्वभाव रहा है कि मैं जहां रहता हूं वहां पूरी इमानदारी से काम करता हूं. नीतीश जी के साथ राज्य में था तब भी, अब केंद्र में हूं तब भी. वहीं, जेडीयू-आरजेडी की नजदीकी पर उन्होंने का जनता ने 2025 तक के लिए एनडीए को मैनडेट दिया. ऐसे में कयासों का कोई मतलब नहीं है. जो कयास लगा रहे हैं, वो तिलंगी (पतंग) उड़ा रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट से जेडीयू की पहचान हटाने के संबंध में उन्होंने कहा कि ये भी एक बेबुनियाद खबर है. पीएम मोदी की फोटो क्यों ना लगाएं. साथ ही जेडीयू मैंने कब हटाया है. वो तो कभी था ही नहीं. बिना आग के भी लोग धुंआ निकालते रहते हैं. लेकिन लोकतंत्र की यही खूबसूरती है, सभी अपनी बातें रखते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सबकी बातें सुनते रहे हैं. फैसला उन्हें लेना है. 24 से 31 तक नामांकन है. आज शाम मैं पटना जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें -
बच्चे के यौन शोषण के आरोप में शख्स का हाथ काट दिया गया था; अदालत ने किया बरी, कही यह बात
महंगाई को लेकर सरकार का एक और अहम फैसला, इतने कम हो जाएंगे खाने के तेल के दाम
VIDEO: सस्ता हो सकता है खाद्य तेल, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं