विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

रविंदर रैना को जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाया गया, सत शर्मा बनाए गए नए अध्‍यक्ष

रविंदर रैना को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में रैना नौशेरा सीट से हार गए थे.

(फाइल फ़ोटो)

नई दिल्ली:

रविंदर रैना को जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह अब सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का नया बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रैना को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह घोषणा की गई. जम्मू-कश्मीर में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत शर्मा को टिकट नहीं दिया था.

इसके बाद उन्हें प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. रैना को इस बार विधानसभा चुनाव में नौशेरा से हार का सामना करना पड़ा था।. लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे रैना को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.

हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अब तक अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com