विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

फेसबुक डाटा लीक: रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'राहुल माफी मांगें और वादा करें कि...'

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.

फेसबुक डाटा लीक: रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'राहुल माफी मांगें और वादा करें कि...'
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मोदी सरकार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका से मिली जानकारी का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है. प्रसाद ने कहा कि ‘ईमानदारी ’ की मांग यह है कि वह भविष्य में मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे.

प्रसाद ने ट्वीट किया है कि चुनावों को प्रभावित करने में कैम्ब्रिज एनालिटिका की भूमिका स्पष्ट है और फेसबुक ने आश्वासन दिया है कि ‘वह इसे रोकेगी और भारत में चुनाव की शुचिता बनाए रखेगी.’ 

फेसबुक डेटा लीक मामले में मार्क ज़करबर्ग ने मांगी माफी, कहा- भारत के चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे

कैम्ब्रिज एनालिटिका कांड में उपयोक्ताओं की निजी जानकारी सुरक्षित रखने में असफल रहने के लिए फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग की माफी का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा , ‘ईमानदारी की मांग यह है कि राहुल गांधी माफी मांगें और वादा करें कि वह भविष्य में गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभावित नहीं करेंगे और समाज को नहीं बांटेंगे.’ 

डेटा लीक मामले में मार्क ज़करबर्ग ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, बोले- मुझे अफसोस है

गौरतलब है कि जुकरबर्ग ने पिछले सप्ताह यह स्वीकार किया था कि करीब 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोक्ताओं की निजी जानकारी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ गलत तरीके से साझा की गयी है. 

VIDEO:डेटा लीक पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com