Ratan Tata Birthday Today: भारत के सबसे दिग्गज बिजनेसमैन में से एक रतन टाटा आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. टाटा संस के चेयरमैन न केवल बिजनेस की दुनिया में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने दरियादिली की वजह से वह अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. आज रतन टाटा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचल्प बाते बताने जा रहे हैं.
रतन टाटा का पूरा नाम रतन नवल टाटा है. वह टाटा ग्रुप की स्थापना करने वाले जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. उनका जन्म 28 दिसंबर, 1937 को मुंबई में नवल टाटा और सूनी टाटा के घर हुआ था.
1948 में रतन टाटा के माता-पिता अलग हो गए. इसक बाद उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने उनका पालन-पोषण किया.
रतन टाटा करीब चार बार शादी के बंधन में बंधने के काफी करीब पहुंचने के बावजूद अभी भी अविवाहित हैं.
रतन टाटा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का इजहार किया था कि लॉस एंजिल्स में काम करने के दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था. लेकिन 1962 में चल रहे भारत-चीन युद्ध के कारण लड़की के माता-पिता ने उसे भारत आने से मना कर दिया.
1961 में अपने करियर की शुरुआत में रतन टाटा ने जमीनी स्तर से टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर ऑपरेशन का मैनेजमेंट किया. इस दौरान हासिल किए गए अनुभव से वह टाटा ग्रुप में लीडरशिप रोल में आ सके.
उन्होंने टाटा समूह का पुनर्गठन उस समय शुरू किया जब भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण चल रहा था। उन्होंने टाटा नैनो और टाटा इंडिका सहित पॉपुलर कारों के बिजनेस को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने 2004 में टाटा टी को टेटली का अधिग्रहण, टाटा मोटर्स को जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण और टाटा स्टील को कोरस का अधिग्रहण करवाया.
2009 में रतन ने मध्यम वर्ग के लिए दुनिया की सबसे सस्ती कार उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा किया. इसके जरिये 1 लाख की कीमत वाली टाटा नैनो इनोवेशन और अफॉरडिबिलिटी वाले कार के रूप में उभरा.
360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, रतन टाटा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 12 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एंटरप्रेन्योर हैं.
रतन टाटा ने जमशेदजी टाटा के समय से चली आ रही परंपरा को जारी रखते हुए यह सुनिश्चित किया कि टाटा ग्रुप का हेडक्वार्टर बॉम्बे हाउस आवारा कुत्तों के लिए स्वर्ग बना रहे. हाल ही में रीनोवेट किए गए बॉम्बे हाउस में भोजन, पानी,खिलौने और एक प्ले एरिया के साथ एक केनेल है, जो जानवरों के प्रति उनके प्रेम का को दर्शाता है.