विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास के करीब दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाया

मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास के करीब दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाया
Generic Image
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के करीब एक दुष्कर्म पीड़ित युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। युवती को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि गुरुवार को सतना निवासी एक युवती ने मुख्यमंत्री आवास के करीब जाकर जहरीली गोलियां खा ली। वहां तैनात पुलिस जवानों ने युवती से कुछ गोलियां छीनी और उसे हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पीड़ित युवती सतना की निवासी है, उसका आरोप है कि काफी समय से एक पुलिसकर्मी का बेटा उसे परेशान कर रहा है। उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी नसीम जेल भी गया और छूट कर आने पर उसके साथ आरोपी ने फिर दुष्कर्म किया। पुलिस उसकी रिपोर्ट नहीं लिख रही है, इसीलिए आत्महत्या की कोशिश की है।

सतना के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि युवती की शिकायत की जांच चल रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर युवती का हाल जाना।

कटारे ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी होती तो उसे यह कदम ही नहीं उठाना पड़ता। इस मामले पर भोपाल का कोई पुलिस अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। जहां तक आरोपी का सवाल है वह सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का बेटा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्‍य प्रदेश, मुख्‍यमंत्री आवास, दुष्‍कर्म पीड़‍िता, आत्‍महत्‍या की कोशिश, Madhya Pradesh, CM House, Rape Victim, Suicide Attempt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com