विज्ञापन
This Article is From May 30, 2014

यूपी में दरिंदगी की एक और घटना, बलात्कार पीड़ित की मां को आरोपी के पिता ने बेरहमी से पीटा

यूपी में दरिंदगी की एक और घटना, बलात्कार पीड़ित की मां को आरोपी के पिता ने बेरहमी से पीटा
रेप पीड़ित की मां पिटाई से बुरी तरह जख्मी हो गई है
इटावा / बदायूं:

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की काबिलियत पर फिर सवाल उठ रहे हैं। बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार और हत्या के मामले ने राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

इन बच्चियों के साथ गैंगरेप के बाद अपराधियों ने इनकी हत्या कर उनके शव को पेड़ पर लटका दिया। लड़कियों के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, वरना इन्हें बचाया जा सकता था। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में बलात्कार की शिकार लड़की की मां की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां की पिटाई का आरोप बलात्कार के आरोपी शख्स के पिता पर लगा है।

कहा जा रहा है कि महिला पर लगातार दबाव डाला जा रहा था कि वह अपनी बेटी के साथ हुए बलात्कार का मामला वापस ले ले, लेकिन जब महिला ने ऐसा नहीं किया, तो उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई के चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे इटावा के एक अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में गैंगरेप, बदायूं गैंगरेप, इटावा रेप, उत्तर प्रदेश में अपराध, UP Gangrape, Budaun Gangrape, Etawah, Crime In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com