पिछले कई दिनों से हिसार के बरवाला में आश्रम के बाहर डेरा जमाए रामपाल समर्थकों की दीवार अब टूटने लगी है। प्रशासन के आदेश के बाद बड़ी संख्या में वहां घेरबंदी करने वाले समर्थक अब घर वापस जाने लगे हैं और इसके साथ ही कई रामपाल की हक़ीकत भी सामने आ रही है।
आश्रम से लौट रहे समर्थकों को कहना है कि उन्हें जबरन आश्रम के अंदर रोक कर रखा गया था और मीडिया से बात करने तक की मनाही थी। कुछ समर्थक यह भी बता रहे हैं कि पिछले चार दिनों से खाने−पीने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया था।
दरअसल कोर्ट के आदेश पर रामपाल को गिरफ़्तार करने पहुंची पुलिस के बीच यही समर्थक दीवार बनकर खड़े थे, जिसकी वजह से पूरा प्रशासनिक अमला रामपाल को गिरफ़्तार करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगी।
इस बीच कोर्ट ने रामपाल के ख़िलाफ नया गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए 21 तारीख को उसे कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने प्रशासन को यह आदेश दिया है कि गिरफ़्तारी की कोशिशों में हो रहे खर्चे की भरपाई रामपाल से करवाई जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं