भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. लोकसभा में उनके विवादित बयान को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से भारतीय जनता पार्टी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद दानिश अली की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष से बीजेपी सांसद की शिकायत की गई है. साथ ही तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा भी लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच नोंकझोंक हो गई थी. इस दौरान रमेश बिधूड़ी के द्वारा कई अपशब्द का प्रयोग किया गया था. उनके बयान को लेकर तमाम विपक्षी दलों की तरफ से सरकार को लगातार घेरा जा रहा है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एवं अन्य दलों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूरे मामले पर पत्र लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दानिश अली पर बिधूड़ी के भाषण के दौरान टोका-टोकी करने और अप्रिय टिप्पणियां करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि उनके ऐसा करने का मकसद उन्हें (बिधूड़ी को) उकसाना था कि वह अपना धैर्य खो दें.
दानिश अली का पलटवार
दानिश अली ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि वो संसद के बाहर उनकी लिंचिंग कराने का नैरेटिव सेट कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दुबे के आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि निशिकांत दुबे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं