नई दिल्ली:
योग गुरु बाबा रामदेव आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देंगे। आयकर विभाग रामदेव और उनके पतंजलि योगपीठ से जुड़े करीब 400 खातों की जांच कर रहा है।
इसके अलावा उन्हें ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भी नोटिस भेजे गए हैं। रामदेव का सालाना कारोबार 1200 से 1300 करोड़ रुपये का माना जाता है, लेकिन वह अपने कारोबार को चैरिटेबल ट्रस्ट की श्रेणी में रखकर सरकार से कई तरह की रियायतें लेते हैं। इसी के मद्देनजर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
इसके अलावा उन्हें ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भी नोटिस भेजे गए हैं। रामदेव का सालाना कारोबार 1200 से 1300 करोड़ रुपये का माना जाता है, लेकिन वह अपने कारोबार को चैरिटेबल ट्रस्ट की श्रेणी में रखकर सरकार से कई तरह की रियायतें लेते हैं। इसी के मद्देनजर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं