विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2011

रामदेव दिल्ली में, पुलिस की लगातार नजर

New Delhi: योग गुरु बाबा रामदेव दिल्ली में हैं। जीबी पंत अस्पताल में उन्होंने घायल राजबाला से मुलाकात की। 4 जून को रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, इसलिए रामदेव उन्हें देखने के लिए दिल्ली आए। उम्मीद है कि रामदेव शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अनशन के बाद जब अस्पताल से रामदेव ने छुट्टी ली तब से मीडिया से मौन रखे हुए हैं। वैसे जीबी पंत अस्पताल के रिसेप्शन पर रामदेव को 20 मिनट तक इंतजार कराया गया, तब जाकर उनकी मुलाकात राजबाला से कराई गई। रामदेव के समर्थकों को अस्पताल परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। योग गुरु कुछ करीबी सहयोगियों के साथ ही अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भर्ती राजबाला से मुलाकात करने गए। इस दौरान मीडिया को भी अस्पताल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। इस बीच रामदेव के संगठन भारत स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी की। हालांकि यहां रामदेव के समर्थक ज्यादा संख्या में मौजूद नहीं थे। 25 मिनट की मुलाकात के बाद रामदेव अस्पताल से बाहर निकले। रामदेव का दिल्ली की ओर रुख करते ही दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। दिल्ली−यूपी बॉर्डर पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी। कई गाड़ियों की चैकिंग भी की गई। अस्पताल के बाहर भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रहे। उनकी गतिविधियों पर दिल्ली पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है।(कुछ अंश भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
भारत युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थक : BRICS समिट में PM मोदी ने फिर दोहराई शांति की बात
रामदेव दिल्ली में, पुलिस की लगातार नजर
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत, 5 घायल
Next Article
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत, 5 घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com