अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयारियों जोरों पर है. जहां एक ओर देश की सभी नदियों और स्थानों मिट्टी मंगवाई गई है तो दूसरी ओर पटना के महावीर ट्रस्ट की ओर से 1 लाख रघुपति लड्डू बांटने का इंतजाम किया जा रहा है. ट्रस्ट के सदस्य आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 1 लाख लड्डुओं में 51,000 राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट भेजे जा रहे हैं और बाकी लड्डू सीतामढ़ी स्थित पुनारा धाम भेजा जाएंगे. इस धाम की मान्यता है कि यहां पर भगवान राम के चरणों के चिन्ह हैं. इसके अलाबा बाकी और लड्डुओं को पूरे बिहार में भक्तों के बीच बांटा जाएगा.
Ayodhya: Patna's Mahavir Mandir Trust to distribute more than 1 lakh 'Raghupati Laddoos' on foundation stone laying of #RamTemple on August 5. Archarya Kishore Kunal, Trustee, says,"Of the 1 lakh laddoos, 51,000 laddoos will be given to Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust." pic.twitter.com/nG50dk3Cyq
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
वहीं अयोध्या से जानकारी मिल रही है कि रामचरण पूजा शुरू हो गई है. इस पूजा के पीछे मान्यता है कि सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. ये पूजा कई चरणों में की जा रही है. पुजारी सत्येंद्र नारायण दास ने बताया है कि पहले चरण में राम के अलावा अन्य देवी-देवताओं की पूजा की जा रही है. दूसरे चरण में अयोध्या की पूजा होगी. इसके अलावा नल-नील सुग्रीव की पूजा होगी. तीसरे चरण में दशरथ उनकी रानियां, राम के सभी भाइयों और उनकी पत्नी की पूजा की जाएगी और सबसे आखिरी में भगवान राम का आव्हान किया जाएगा.
There are four phases of Ramarchan pooja. In 1st phase gods other than Lord Ram will be worshipped. In 2nd phase, Ayodhya will be worshipped along with Lord Ram's generals like Nal, Neel and Sugreev: Satyanarayan Das, a priest (1/2) https://t.co/uyraIeJlBA pic.twitter.com/Uf5K5YYKl7
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
आपको बता दें कि 5 अगस्त यानी पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा कई और लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं