
राज्यसभा चुनाव: एनडी गुप्ता की उम्मीदवारी बची, EC ने खारिज की कांग्रेस की शिकायत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिटर्निंग ऑफिसर ने दो मुद्दों पर एनडी गुप्ता से सफाई मांगी है
कांग्रेस नेता अजय माकन ने आप उम्मीदवार पर खड़े किए थे सवाल
EC ने पूछा, नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं या नहीं
राज्यसभा सीट के उम्मीदवार एनडी गुप्ता पर कांग्रेस के आरोपों को आम आदमी पार्टी ने किया खारिज
चुनाव आयोग के फैसले के बाद एनडी गुप्ता ने कहा कि मेरे लिए अजय माकन ने अपशब्द कहे और उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए था. वहीं संजय सिंह ने कहा कि बेबुनियद शिकायत अजय माकन की ओर से की गई. एनडी गुप्ता किसी भी लाभ के पद पर नहीं थे और यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया. इस शिकायत से साबित होता है कि कांग्रेस मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास से कोई भी बातचीत मीडिया के माध्यम से नहीं की जाएगी हम उनसे बात करेंगे.
दरअसल कांग्रेस नेता अजय माकन की तरफ़ से लगाए गए आरोपों के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने दो मुद्दों पर एनडी गुप्ता से सफाई मांगी थी. वहीं इस मामले पर संजय सिंह ने कहा था कि सस्ती लोकप्रियता के लिए अजय माकन ने आप उम्मीदवार एनडी गुप्ता के खिलाफ शिकायत की है. उनके आरोपों में दम नहीं है. उन्होंने चुनाव आयोग को अपना जवाब दे दिया है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएगा.
गुप्ता से चुनाव आयोग ने ये पूछा था कि क्या वो नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जो कि लाभ का पद है. इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया था कि नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की ऑडिट कमेटी के चेयरमैन है जिनका कुल फंड क़रीब 1.75 लाख करोड़ रुपये है.
एनडी गुप्ता से आयोग ने पूछे थे ये सवाल
1. एन डी गुप्ता नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं जो कि लाभ का पद है.
2. एन डी गुप्ता नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की ऑडिट कमिटी के चेयरमैन हैं जिसका कुल फण्ड करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये हैं.
एन डी गुप्ता ने दिए थे ये जवाब
1. NPS के ट्रस्टी का पद लाभ का पद नहीं
2. इस पद से 29 दिसंबर को दिया इस्तीफ़ा
3. ऑडिट कमिटी के चेयरमैन का पद ट्रस्टी के नाते था,जब उस पद से इस्तीफ़ा ही दे दिया तो इस पद का मतलब ही नहीं.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया, 'नवंबर में ही तय हो गया था सुशील गुप्ता का नाम'
आपको बता दें कि अजय माकन ने आम आदमी पार्टी (आप) को शुक्रवार को ‘भाजपा की बी टीम’ करार दिया था और दावा किया कि एन डी गुप्ता को एक केंद्रीय मंत्री से उनकी ‘नजदीकियों’ की वजह से पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिये अपने तीन प्रत्याशियों में से एक के तौर पर नामित किया था.
VIDEO:'आप' के राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार एनडी गुप्ता के खिलाफ कांग्रेस में याचिका
माकन ने आरोप लगाया कि ‘आप’ भाजपा के समर्थन से एन डी गुप्ता को राज्यसभा भेज रही है. माकन ने आरोप लगाया कि ‘आप’ ने कहा है कि गुप्ता ने उनके आयकर के मामलों को देखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं