चेन्नई:
सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वह आगे के इलाज एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए सिंगापुर जाएंगे। 61 वर्षीय अभिनेता पत्नी और दो बेटियों के साथ रात में सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह ठीक हैं और प्रसन्नचित हैं। उन्हें 13 मई यहां श्रीरामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। मेडिकल बुलेटिन में भी कहा गया है, वह प्रसन्नचित हैं और अपने आप से खाना खा रहे हैं। वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने बदलाव, विश्राम और कुछ चुनिंदा जांच के लिए विदेश जाने की कार्यक्रम बनाया है। बुलेटिन के अनुसार इलाज का उनपर अच्छा असर पड़ा और उनके अंग सामान्य ढंग से काम करने लगे हैं। इसी बीच उनकी पत्नी लता ने शुभेच्छुओं को धन्यवाद देते हुए कहा, हम उनके इलाज एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए सिंगापुर जा रहे हैं। आप लोग उनके बारे में किसी अवास्तविक सूचना पर विश्वास नहीं करें। रजनीकांत को 29 अप्रैल को सांस की परेशानी के कारण इसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसी दिन छुट्टी भी दे दी गई। इसके बाद उन्हें चार मई को इसी अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया। 13 मई को उन्हें सांस और दूसरी परेशानियों के कारण श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रजनीकांत, इलाज, सिंगापुर