यह ख़बर 16 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईएस का फैलाव रोकने के लिए देश के अल्पसंख्यकों का शुक्रिया : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का फाइल चित्र

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के अल्पसंख्यकों का यह कहते हुए शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को भारत में फैलने देने से रोकने में अहम भूमिका निभाई है। लोकसभा में केरल के सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन के आईएसआईएस के भारत में प्रचार-प्रसार से जुड़े  सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने यह बयान दिया।

गृहमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक नौजवानों को आईएसआईएस से प्रभावित होने से रोकने में उनके माता-पिता सजग हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के देशों में जहां अल्पसंख्यकों के बीच आईएसआईएस अपने पैर पसार रहा है, भारत इससे अछूता है। आईएसआईएस से जुड़े भारतीयों की तादाद के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि वह नगण्य है। देश में यह न फैले, इसके लिए सरकार ज़रूरी एहतियात बरत रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साइबर संसार को नियंत्रित करने के लिए गृहमंत्री ने एक कमेटी बनाकर हर ज़रूरी क़दम उठाने का भरोसा भी संसद को दिया। उन्होंने सदन को इस बात की जानकारी भी दी कि यूएन से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल होने के साथ ही आईएसआईएस भारत में भी स्वतः प्रतिबंधित है।