केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर से मिल रही धमकियों से कड़ाई से निपटा जाएगा। गुरुवार को सिंह के दो दिवसीय गुजरात दौरे का अंतिम दिन है।
गृहमंत्री ने सीमा से लगे कोटेश्वर कस्बे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों से मुलाकात में कहा, भारत के पश्चिमी तट पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
गुजरात में कोटेश्वर की सीमा समाप्त होते ही पाकिस्तान की सीमा प्रारंभ होती है।
सूत्रों के मुताबिक, सिंह ने यहां बीएसएफ के अधिकारियों, गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारियों और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों और नौसेना कमांडोज को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लगे सीमाक्षेत्र की सुरक्षा के लिए ज्यादा सैनिक तैनात किए जाएंगे। सिंह ने सर क्रीक इलाके का हवाई दौरा भी किया, जिस पर भारत-पाकिस्तान का लंबे समय से विवाद है।
गृहमंत्री हरमीनाला इलाके का भी दौरा करेंगे, जहां से अक्सर पाकिस्तान द्वारा भारत में घुसपैठ के मामले सामने आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं