आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है राजनांदगांव जिला, जहां बसा है राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 197661 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह को 80589 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला को 63656 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 16933 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 86797 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अलका उदय मुदलियार को 50931 वोट मिल पाए थे, और वह 35866 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह को कुल 77230 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उदय मुदलियार दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44841 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 32389 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं