विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2011

राजकोट में तांत्रिकों को पकड़कर जमकर पिटाई

राजकोट: गुजरात के राजकोट में लोगों ने छह ढोंगी तांत्रिकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की है। ये तांत्रिक राजकोट जिले के जेतपुर में पिछले कई दिनों से भोले−भाले लोगों को तंत्र−मंत्र के नाम पर लूट रहे थे। ये तांत्रिक से समस्या सुझाने के नाम पर लोगों से पांच हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक ऐंठ लेते थे लेकिन विज्ञान जत्था नाम की एक संस्था ने पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान से आए इन तांत्रिक के ठिकाने पर छापा मारा और उन्हें तंत्र−मंत्र करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद इनकी सरेआम धुलाई करके पुलिस के हवाले कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट, तांत्रिक, गुजरात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com