राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) भारत (India) के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री और एक करिश्माई राजनेता थे, जिन्होंने भारत की आईटी क्रांति (India's IT revolution) में मदद के लिए बड़े कदम उठाए. 1984 में अपनी मां के बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के पद का कार्यभार संभाला. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी बने.
आज राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर देश में विभिन्न समुदायों के बीच राष्ट्रीय एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मई 1991 में राजीव गांधी तमिलनाडु में एक रैली के दौरान आम चुनावों का लिए प्रचार कर रहे थे, उस वक्त लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने उनकी हत्या कर दी थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने पिता के एक प्रसिद्ध व्यक्तव्य को साझा करते हुए, राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, ''एक धर्मनिरपेक्ष भारत ही एक ऐसा भारत है जो जीवित रह सकता है''.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Tributes to our former PM Shri Rajiv Gandhi Ji on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2021
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्र के लिए राजीव गांधी के अपार योगदान की प्रशंसा की और उन्हें "21वीं सदी के भारत का वास्तुकार" कहा.
India's youngest Prime Minister.
— Congress (@INCIndia) August 20, 2021
The architect of 21st Century India.
The visionary, the pioneer, the patriot.
Today we pay homage to Bharat Ratna, Rajiv Gandhi and celebrate his immense contributions to the nation. #RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/eG2Z93upDN
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत को आईटी, दूरसंचार और शिक्षा केंद्र बनाने और बढ़ावा देने के राजीव गांधी के प्रयासों को याद किया.
My tributes to former Prime Minister, Shri Rajiv Gandhi Ji on his birth anniversary today. His valuable contributions to the IT, telecom and education sector will always be remembered.
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 20, 2021
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में सूचना प्रौद्योगिकी की नींव रखी और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया. उन्होंने कहा, "आइए 21वीं सदी के दूरदर्शी और उनके दूरगामी विचारों को श्रद्धांजलि अर्पित करें."
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी को जन्मदिवस पर शत्-शत् नमन। उन्होंने देश में संचार क्रांति की नींव रखी, देश का पंचायती राज तंत्र भी उनकी व्यापक सोच से ही मजबूत हुआ है। आईये, इस सद्भावना दिवस पर 21वीं सदी के स्वप्नदृष्टा राजीव जी की दूरगामी सोच को नमन करें। pic.twitter.com/PxtnddPMHp
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 20, 2021
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने राजीव गांधी की विशेषता वाले अपने बचपन के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि तस्वीर 1982 की है.
Remembering one of modern India's architects & the country's youngest Prime Minister, Rajiv Gandhi ji on his birth anniversary.
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) August 20, 2021
This ???? is from our Mumbai home — back in 1982.#RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/FZgfCr48Ir
कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन. वह सही मायने में डिजिटल इंडिया के निर्माता थे. उन्होंने भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया.
Remembering the youngest Prime Minister of India, Bharat Ratna Shri #RajivGandhi ji on his birth anniversary. He was the architect of digital India in the true sense. He paved the path of information technology and telecom revolution in India.#SadbhavnaDiwas #birthanniversary pic.twitter.com/gKF18cfL5V
— Praful Patel (@praful_patel) August 20, 2021
कुछ अन्य ट्वीट्स पर एक नजर:
कारखानों, बांधों और सड़कों को विकास नहीं कहते। विकास तो लोगों के बारे में है। इसका लक्ष्य लोगों के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पूर्ति करना है। विकास में मानवीय मूल्यों को प्रथम वरीयता दी जाती है।
— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) August 20, 2021
- स्व० राजीव गांधी#RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/p8DG5qHid3
Pay my humble tributes to former PM Bharat Ratna Rajiv Gandhi ji on his birth anniversary. A visionary leader, his modern and scientific outlook led India to new heights. He is credited with heralding the telecom revolution in India. pic.twitter.com/pUDOwzQk1f
— Preneet Kaur (@preneet_kaur) August 20, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं