विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

राजीव गांधी हत्याकांड में फांसी की सजा के विरोध में आत्मदाह

कांचीपुरम: राजीव गांधी हत्याकांड में तीन लोगों को फांसी दिए जाने के विरोध में 19 साल की एक महिला ने आत्मदाह कर लिया। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की रहने वाली ये महिला मक्कल मनरम नाम के एक ग्रुप से जुड़ी हुई बताई जाती हैं। पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसकी जांच चल रही है। राष्ट्रपति ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन गुनहगारों पेरारीवलन संथन और मुरुगन की दया याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें फांसी देने का फैसला किया गया है। 20 साल से जेल में बंद तीनों गुनहगारों की फांसी के लिए नौ सितंबर की तारीख तय की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव गांधी हत्याकांड, फांसी, सजा, महिला, आत्मदाह