विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

दिल्ली दंगा में राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूक सहित 18 दोषी करार

कोर्ट ने कहा कि भीड़ के सदस्य हिंदुओं को मारने सहित हर तरह से नुकसान पहुंचाना था. कोर्ट ने कहा कि भीड़ भी हर तरह से डीआरपी स्कूल को नुकसान पहुंचाना चाहती थी.

दिल्ली दंगा में राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूक सहित 18 दोषी करार
नई दिल्ली:

कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों में राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूक के खिलाफ आरोप तय किया. कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूक और अन्य 18 के खिलाफ आरोप तय किया है. कोर्ट ने दिल्ली दंगों में आगजनी, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश में कथित संलिप्तता के मामले में आरोप तय किया है. कोर्ट ने कहा कि डीआरपी स्कूल के चश्मदीदों के बयान से पता चलता है कि स्कूल के अंदर सामान को नुकसान पहुंचाया गया और जला दिया गया.

कोर्ट ने कहा कि भीड़ के सदस्य हिंदुओं को मारने सहित हर तरह से नुकसान पहुंचाना था. कोर्ट ने कहा कि भीड़ भी हर तरह से डीआरपी स्कूल को नुकसान पहुंचाना चाहती थी. कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने आरोप तय किया है.  कोर्ट  ने फैसल फारूक पर IPC की धारा 147, 148, 307, 395, 427, 435, 436, 450 और आईपीसी की धारा 120 बी और IPC  की धारा 153Aऔर 505 के तहत आरोप तय किया. 

कोर्ट ने मोहम्मद अंसार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 तहत आरोप तय किया.  कोर्ट ने फारूक को छोड़कर सभी आरोपियों पर IPC की धारा 147, 148,153 ए, 395,427, 435, 436, 450, 307, IPC की धारा 120 बी, 149 और 188 के तहत आरोप तय किया.  दिल्ली पुलिस का आरोप है कि फारूक ने कथित रूप से  भीड़ को उकसाया जिसके बाद भीड़ ने 24 फरवरी, 2020 को शिव विहार तिराहा के पास डीआरपी स्कूल और आसपास की संपत्तियों को आग लगाई थी.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com