विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

राजस्थान: लोगों के ताने नहीं छीन पाए इन दो बहनों का भाग्य, धूमधाम से हुई पढ़े-लिखे लड़कों से शादी

राजस्थान के टोंक जिले में पूर्व में सिर पर मैला ढोने वाली दो बहनों की शादी दो पढे़ लिखे युवकों के साथ धूमधाम से संपन्न हुई.

राजस्थान: लोगों के ताने नहीं छीन पाए इन दो बहनों का भाग्य, धूमधाम से हुई पढ़े-लिखे लड़कों से शादी
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर: कहते हैं न कि नियति ही निर्धारित करती है कि किसी व्यक्ति को उसके जीवन में क्या मिलेगा और क्या नहीं. कोई कितना भी किसी को नीचा दिखा ले, लेकिन उसका भाग्य उससे नहीं छीना जा सकता. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान से, जहां सिर पर मैला ढ़ोने वाली दो बहनों की शादी बड़े धूमधाम से दो पढ़े-लिखे युवकों से हुई. राजस्थान के टोंक जिले से यह खबर आई है. बताया जा रहा है कि दोनों दुल्हनें पूर्व में सिर पर मैला ढोती थीं, लेकिन स्वयं सेवी संस्थान सुलभ इंटरनेशनल ने 2008 में दोनों का पुर्नवास किया. जयपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर टोंक में बैरवा धर्मशाला में दोनों का विवाह मंगलवार को धूमधाम के साथ हुआ. 

यह भी पढ़ें: अपनी ही शादी में रिपोर्टिंग करने लगा दूल्हा, सासू मां से पूछा- कैसा लग रहा है बेटी की शादी में

सुलभ इंटरनेशनल की मदद के बाद दोनों बहनों ने मैला ढोने के काम बंद कर दिया और सुलभ व्यावसायिक केन्द्र में एक पाठयक्रम में भाग लिया और व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ ही पढाई भी की. एक बहन ने स्नातक और दूसरी ने 10 वीं की पढाई की. विवाह के बारे में एक बहन ने कहा कि उन्होंने ऐसी शादी का कभी सपना नहीं देखा क्योंकि उन्हें अक्सर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था. दोनों दूल्हे एक ही जिले के रहने वाले हैं और पढे लिखे हैं. एक दूल्हा कैमरा मैन है जबकि दूसरा दूल्हा तकनीशियन है. विवाह में सभी तरह के रस्म रिवाज निभाये गये और विवाह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. 

VIDEO: बालिका वधु से राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनी अनुषा
विवाह में भाग लेने के बाद सुलभ आंदोलन के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि संस्था ने पिछले पांच दशकों में दस लाख मैला ढोने वाले लोगों का पुनर्वास किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com