विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

ओमान में बेच दी जाती! पुलिस ने 18 साल की लड़की को फ्लाइट में बैठने से बचा लिया, जानें हुआ क्या

साइबर क्राइम की टीम इस मामले को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जोड़कर देख रही है. पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं जब लड़कियों को प्रेम जाल में फांसकर लग्जरी लाइफ का सपना दिखाकर खाड़ी ले जाया जाता है. वहां पर जबरन धर्म परिवर्तन के बाद उनको बेच दिया जाता है.

ओमान में बेच दी जाती! पुलिस ने 18 साल की लड़की को फ्लाइट में बैठने से बचा लिया, जानें हुआ क्या
राजस्थान पुलिस ने लड़की को ओमान जाने से बचाया.
  • चूरू में लव-जिहाद का मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
  • 18 वर्षीय लड़की को ओमान के युवक ने सोशल मीडिया पर फंसाया.
  • युवक ने लड़की का पासपोर्ट बनवाकर उसे ओमान बुलाने की व्यवस्था की.
  • पुलिस ने लड़की को दिल्ली एयरपोर्ट पर समय पर पकड़ लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चूरू:

राजस्थान के चूरू में लव-जिहाद का अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस इसे ह्यूमन ट्रैफकिंग (Human Trafficking) से भी जोड़कर देख रही है. ओमान में बैठे 35 साल के शख्स ने गांव की 18 साल की लड़की को सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. लड़की उसके प्यार में इस कदर पागल हो गई कि ओमान जाने तक के लिए तैयार हो गई. लड़के ने उसे ओमान बुलाने के लिए उसकी फ्लाइट की टिकट से लेकर तारानगर से दिल्ली पहुंचने के लिए कैब तकल की व्यवस्था कर डाली. उसने लड़की का पासपोर्ट भी खुद ही बनवा दिया. जिसके बाद लड़की घर से जेवरात समेटकर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच गई. लेकिन चूरू पुलिस की सतर्कता से उसे दिल्ली में ही पकड़ लिया गया. जिसके बाद उस शख्स के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 

ओमान के शख्स ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया

आशंका जताई जा रही है कि वह युवक ऐसे गिरोह का सदस्य है जो ग्रामीण लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फांसकर खाड़ी में बेचने का काम करता है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लड़की को मानव तस्करी की संभावित साजिश के दलदल में फंसने से बचा लिया. तक पुलिस आधा घंटा लेट हो जाती तो फ्लाइट टेक ऑफ कर जाती. 

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि लड़की चूरू के तारानगर इलाके की रहने वाली है. कॉलेज के फाइनल ईयर में पढ़ने वाली लड़की शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी. जिसके बाद घर वाले उसकी तलाश में जुट गए. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है. जिसके बाद पुलिस ने दूतावास और दिल्ली पुलिस से सहयोग मांगा. 

आधा घंटे की देरी होती तो फ्लाइट टेकऑफ कर जाती

लड़की प्लेन में बैठने वाली लाइन में लग चुकी थी. लेकिन इमीग्रेशन, दूतावास और दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसे समय रहते फ्लाइट लेने से बचा लिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना के बाद चूरू पुलिस के पास दिल्ली पहुंचने का समय नहीं था. आधा घंटे की देरी होती तो लड़की खाड़ी के लिए रवाना हो जाती. ऐसे में संयुक्त प्रयासों से उसे बचाकर चूरू लाया गया. काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.  

पासपोर्ट बनवाया, लड़की को ओमान बुला रहा था शख्स

थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद इस्लाम मुलत तारानगर क्षेत्र का ही रहने वाला है. वह शादीशुदा है और 10 साल से ओमान में रह रहा है. उसकी दोस्ती लड़की के साथ करीब 8 महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. जिसके बाद उसे लग्जरी लाइफ का सपना दिखाया. सीकर भेजकर उसका पासपोर्ट बनवाया. मोहम्मद इस्लाम ने उसे दिल्ली से मस्कत जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट बनाकर भेजा. यहां तक की युवती के घर से दिल्ली जाने की भी व्यवस्था उसने ही की.

साइबर क्राइम की टीम इस मामले को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जोड़कर देख रही है. पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं जब लड़कियों को प्रेम जाल में फांसकर लग्जरी लाइफ का सपना दिखाकर खाड़ी ले जाया जाता है. वहां पर जबरन धर्म परिवर्तन के बाद उनको बेच दिया जाता है. मध्य प्रदेश पुलिस ने तो ऐसे मामलों को लेकर पिछले दिनों एडवाइजरी भी जारी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com