राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और रोगी की मौत हो गयी है जबकि संक्रमण के 153 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 1888 हो गयी.राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि वैर भरतपुर की 55 साल की एक महिला यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती थीं जिनका 20 अप्रैल को निधन हो गया. उनकी पहली रपट निगेटिव आई थी लेकिन दूसरी रपट में वह संक्रमित पाई गयीं. वह मधुमेह से पीड़ित थीं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 27 मौत हो चुकी हैं.
वहीं बुधवार रात नौ बजे तक 153 नये मामले सामने आए जिनमें जयपुर में 68, अजमेर से 44, कोटा में छह, टोंक से 17, नागौर में चार, जोधपुर से 11 व भरतपुर, दौसा तथा सवाई माधोपुर में एक एक नया मामला शामिल है. अधिकारियों के अनुसार जयपुर के मामलों में एमडी रोड से 14 व रामगंज इलाके से 36 नये मामले सामने आए हैं.राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं