विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

राजस्थान संकट के बीच सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

राजस्थान में 90 से अधिक विधायक अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का विरोध कर रहे हैं.

राजस्थान संकट के बीच सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट.
नई दिल्ली:

कांग्रेस की राजस्थान इकाई में भारी उथल-पुथल के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों ने बताया कि पायलट ने सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगा है, जो कि अभी तक नहीं दिया गया. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई बैठक तय नहीं हुई है.

राजस्थान में 90 से अधिक विधायक अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का विरोध कर रहे हैं. सभी विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा देने की धमकी दी थी. सूत्रों ने संकेत दिया है कि अशोक गहलोत के भी दिल्ली जाने और सोनिया गांधी से मिलने की संभावना है.

ब्लॉग : गहलोत और पायलट दोनों का भविष्य लगा है दांव पर

वहीं, कांग्रेस की राजस्थान इकाई में संकट को लेकर पार्टी के पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समानांतर विधायकों की अलग बैठक बुलाया जाना ‘घोर अनुशासनहीनता' है. इसके लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. 

सूत्रों ने यह भी बताया कि जोशी के अलावा कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल और विधायक धर्मेंद राठौर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है. ये तीनों नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं.

गहलोत के 3 करीबियों के खिलाफ 'एक्शन' की सिफारिश, सोनिया गांधी को सौंपी गई रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया कि पर्यवेक्षकों की इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री गहलोत का सीधे तौर पर कोई हवाला नहीं दिया गया है. सोनिया गांधी ने सोमवार को दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से लिखित रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था.

जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों के वस्तुत: बागी रुख अपनाने के बाद खड़गे और माकन सोमवार को दिल्ली लौटे थे तथा कांग्रेस अध्यक्ष के आवास 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे. सोनिया गांधी के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद माकन ने कहा था कि जयपुर में रविवार शाम विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति से बुलाई गई थी.

टीम गहलोत बनाम टीम पायलट: क्या अशोक गहलोत ने 'राजस्थान संकट' का मंचन किया?

बता दें, राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे त्यागपत्र देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने चले गए थे.

bप्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान संकट पर NDTV से बोले- 'अनुशासनहीनता पर जवाब देने को तैयार'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com