जयपुर:
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर की गई कथित बयानबाजी को लेकर मंत्री पद की कुर्सी गंवाने वाले पूर्व वक्फ एवं राजस्व मंत्री अमीन खां ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रपति से मुलाकात कर माफी मांगी। खां के अनुसार 'राष्ट्रपति जी ने कहा , मुझे आपसे कोई नाराजगी नहीं है।' खां ने कहा, 'राष्ट्रपति महोदया को लेकर मेरी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने के बाद मैंने राष्ट्रपति जी से मिलने का समय मांगा था, मुझे कल राजभवन में उनसे मिलने का समय मिला। मैंने उनसे कहा कि मैं किसी बड़े स्कूल, कालेज में पढ़ा लिखा नहीं हूं। मेरी टिप्पणी को एक चैनल ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया जबकि मेरी ऐसी कोई नीयत नहीं थी।' खां ने कहा, 'मैंने राष्ट्रपति जी को कहा कि यदि मेरे किसी शब्द से उन्हें तकलीफ हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।' गौरतलब है कि तत्कालीन वक्फ एवं राजस्व मंत्री अमीन खां को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बारे में टिप्पणी करने पर मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं