विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

शादी, हनीमून और मर्डर का ट्राएंगल... इंदौर से मेघालय और फिर यूपी में साजिश की पूरी कहानी

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने ही खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था.

नई दिल्ली:

राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर बीतते वक्त के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही राजा की हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. इस पूरी कहानी में एक लव ट्राएंगल के साथ साजिश को अंजाम देने के लिए लोकेशन का भी ट्राएंगल सामने आ रहा है. कैसे इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से शादी के बाद हनीमून के लिए जानबूझकर सोनम ने पूर्वोत्तर का सुदूर इलाका चुना और फिर घटना को अंजाम देने के बाद गाजीपुर पहुंच गई और किसी को पता भी नहीं चला.

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम जिस शख्स को प्यार करती थी, उसका नाम राज कुशवाहा है और वो उससे पांच साल छोटा है. शादी से पहले से वो उसके साथ रिलेशनशिप में था और सोनम ने उसके साथ मिलकर राजा को खत्म करने की साजिश रची. नवविवाहिता सोनम ने ही मेघालय को हनीमून के लिए चुना था और टिकट बुक कराई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम ने मेघालय से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया- राजा की मां

इधर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था. वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है.

Latest and Breaking News on NDTV
वहीं मेघालय पुलिस की जांच भी सीधे तौर पर सोनम की ओर इशारा करती है. मेघालय डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने दावा किया है कि पत्नी (सोनम) ने ही हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया. मेघालय पुलिस का कहना है कि हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम शामिल थी, उसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे. मेघालय पुलिस ने हत्याकांड के चार संदिग्धों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है.

मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जबकि सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम ने गाजीपुर आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सोनम के अलावा पहला शख्स आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है. दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्य प्रदेश के इंदौर से है. वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को भी गिरफ्तार किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने ही खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था.

Add image caption here
वहीं, 'सोनम के सरेंडर' को लेकर उठी तमाम खबरों के बीच गाजीपुर एसपी इराज राजा ने बताया है कि उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नाम की महिला वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर काशी ढाबा पर मौजूद है. हम मौके पर पहुंचे और उसे बरामद किया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया. हम मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं. वे आगे की जांच करेंगे. सोनम ने अपने परिवार के सदस्यों से भी बात की, जिन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया.

सोनम का आत्मसमर्पण कई राज्यों की जांच के दबाव का नतीजा- पुलिस

उत्तर प्रदेश एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि सोनम ने खुद अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह बनारस गाजीपुर मुख्य मार्ग के पास स्थित काशी ढाबा पर है. यह जानकारी उसके परिजनों ने इंदौर पुलिस को दी. इंदौर पुलिस ने तुरंत यूपी पुलिस को सूचित किया, फिर गाजीपुर पुलिस ने उसे करीब साढ़े तीन बजे लोकेशन से बरामद कर लिया. मेडिकल जांच कराने के बाद वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है. मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस को सूचना दी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा है कि उसका आत्मसमर्पण कई राज्यों की जांच के दबाव का नतीजा था.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम का प्रेमी राज कुशवाह राजा की हत्या का मास्टरमाइंड!

सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह की पहचान हत्या के कथित मास्टरमाइंड के रूप में की गई है. कॉल रिकॉर्ड डिटेल खंगाली जा रही है, जिसमें कथित तौर पर राज और सोनम के बीच बातचीत का पता चला है.  ये इंदौर और शिलॉन्ग पुलिस के संयुक्त अभियान में अहम सुराग साबित हुआ है. इन निष्कर्षों के आधार पर राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोनम पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. हत्या को अंजाम देने के आरोपी तीन लोगों - विक्की ठाकुर, आनंद और आकाश को कथित तौर पर सोनम और राज कुशवाहा ने राजा को मारने की सुपारी दी थी.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर: गिरफ्तार सोनम ने पति की हत्या को लेकर दिया पहला बयान, जानें क्या कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com