विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

मुंबई के पूर्व शेरिफ, पद्मश्री नाना चुडास्मा के दफ्तर पर हमला

मुंबई : मुंबई के पूर्व शेरिफ पद्मश्री नाना चुडास्मा के दक्षिण मुंबई स्थित दफ्तर में बुधवार शाम कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ का आरोप महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं पर लगा है। पुलिस ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

नाना चुडास्मा की बेटी और बीजेपी नेता शाइना एनसी का कहना है कि ये तोड़फोड़ उनके पिता के लिखे एक बैनर के खिलाफ विरोध जताने के लिए हुआ। इस बैनर में लिखा था, मराठी के प्रसार का स्वागत है, आदेश का नहीं।

शाइना एनसी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'मेरे पिता सालों से ऐसे बैनर लिख रहे हैं, ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। 80 साल के बुज़ुर्ग पर हमला करके वो क्या साबित करना चाहते हैं। उन्होंने मेरे पिता के ख़िलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।' शाइना ने कहा कि 2 घंटे में हम ये बैनर दुबारा लगाएंगे।

दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक शाम लगभग 4 बजे कुछ लोग आए, पहले उन्होंने नाना चुडास्मा के बारे में पूछताछ की, फिर अचानक दफ्तर में रखे फर्नीचर, गमले तोड़ डाले। बाद में बैनर फाड़कर बालकनी के रास्ते कूदकर भाग गए। नाना चुडास्मा मरीन ड्राइव में एक रेस्तरां के ऊपर सालों से बैनर लगाते आए हैं, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर चुटीली बातें लिखी जाती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाना चुडास्‍मा के दफ्तर पर हमला, नाना चुडास्‍मा, शाइना एनसी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राज ठाकरे, Nana Chudasama, Former Mayor Of Mumbai, Raj Thackeray, Attack On Office Of Nana Chudasama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com