विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

लखनऊ : कांग्रेस के रोड शो के दौरान मंच टूटा, राज बब्बर और शीला दीक्षित को हल्की चोटें आई

लखनऊ : कांग्रेस के रोड शो के दौरान मंच टूटा, राज बब्बर और शीला दीक्षित को हल्की चोटें आई
मंच टूटने के बाद उसे ट्रक पर लादकर ले जाया गया
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यूपी कांग्रेस ने लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन किया। इसी के तहत कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर अपने पहले दौरे पर लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक जगह जगह होर्डिंग-बैनर लगे हुए थे। राज बब्बर और शीला दीक्षित एक खुली गाड़ी में एयरपोर्ट से आगे निकले लेकिन बीच रास्ते में ट्रक पर बना मंच टूट गया जिससे दोनों वहीं गिर गए लेकिन ख़ास चोट नहीं आई है।

रोड शो को खत्म किया गया
एनडीटीवी के संवाददाता कमाल ख़ान ने बताया है कि किसी भी नेता को ज्यादा चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जो भी नेता पद हासिल करन के बाद लखनऊ आता है, एयरपोर्ट से ही एक जुलूस में ट्रक पर खड़े होकर वह नेता जनता का अभिवादन करता है। आने वाले उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस द्वारा टीम का ऐलान किए जाने के बाद राज बब्बर, शीला दीक्षित, प्रमोद तिवारी और संजय सिंह भी ऐसे ही एक जुलूस में लोगों से मिल रहे थे। यह सभी नेता ट्रक के ऊपर एक तख़त पर खड़े थे लेकिन शायद उसका पाया कमज़ोर था जिसकी वजह से मंच हिल गया और यह सभी लोग गिर गए। हालांकि इन सभी नेताओं को मामूली धक्का लगा और ज्यादा चोट भी नहीं लगी। इस घटना के बाद रोड शो को खत्म कर दिया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने आगामी यूपी चुनाव के मद्देनज़र अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें शीला दीक्षित को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। संजय सिंह को यूपी में प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया और आरपीएन सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस ने यूपी के चुनावों के लिए एक संयोजन समिति भी बनाई है, जिसके अध्यक्ष प्रमोद तिवारी होंगे। इसके सदस्यों में मोहसिना किदवाई, सलमान ख़ुर्शीद, राजीव शुक्ला, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा, सलीम शेरवानी और प्रदीप जैन आदित्य, पीएल पुणिया, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, प्रियंका भी जोर-शोर से प्रचार करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2016, राज बब्बर, शीला दीक्षित, यूपी में कांग्रेस, UP Assembly Poll 2017, Raj Babbar, Sheela Dixit, Congress In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com