विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना, जानें- अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है.

दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना, जानें- अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से अगले चार-पांच दिन तक बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे शहर में वायु गुणवत्ता व तापमान को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

वायु गुणवुत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 195 दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है.

‘स्काईमेट वेदर' में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि इस स्थिति के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पांच से 10 अक्टूबर के बीच बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 10-11 अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है.

पलावत ने बताया कि हवा का रुख पूर्व दिशा की ओर होने के कारण हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने का प्रभाव राष्ट्रीय राजधानी में कम पड़ेगा क्योंकि अनुकूल हवा की गति व बारिश से प्रदूषक छट जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: