विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : रेलवे जल्द ही शुरू करेगा तत्काल स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : रेलवे जल्द ही शुरू करेगा तत्काल स्पेशल ट्रेन
नई दिल्‍ली: कई बार आपातकालीन स्थिति में भी आपको यात्रा करनी पड़ती है जिसके लिए पहले से योजना नहीं बनी होती या कई बार ऐसा होता है कि व्यस्त सीजन होने के चलते आपको रेल का टिकट ही नहीं मिलता। लेकिन जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

भारतीय रेल जल्द ही अपनी ‘तत्काल स्पेशल’ रेलों को शुरू करने वाला है। हालांकि इस रेल को व्यस्त सीजन में चलाया जाएगा और इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रही रेलवे कुछ व्यस्ततम मार्गों पर तत्काल किराए के आधार पर विशेष रेलों को चलाएगा।

अभी ‘प्रीमियम’ (दूरंतो इत्यादि) रेलों का किराया परिवर्तनीय किराया प्रणाली के आधार पर लिया जाता है। इन नई तत्काल रेलों के शुरू होने से भीड़ के समय यात्रियों को अतिरिक्त सेवाएं मिलेंगी। इन तत्काल रेलों के लिए यात्रियों को आम किराये से ज्यादा देना होगा और यह 175 से 400 रुपये बीच होगा।

अधिकारी ने बताया कि अभी द्वितीय श्रेणी के लिए तत्काल किराया आधार किराये का 10 प्रतिशत है इसके अलावा वातानुकूलित व अन्य श्रेणियों के लिए यह आधार किराये का 30 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रीमियम रेलों के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुक किया जा सकता है लेकिन तत्काल स्पेशल रेलों के लिए टिकट ऑनलाइन और काउंटर दोनों जगह उपलब्ध होगा।

तत्काल रेलों में पूर्व आरक्षण कराने के लिए भी रेलवे थोड़ी राहत दी है। अभी किसी रेल में तत्काल टिकट मात्र 24 घंटे पहले बुक कराया जा सकता है लेकिन इन तत्काल स्पेशल रेलों में आरक्षण कम से कम 10 दिन और अधिकतम 60 दिन पूर्व कराना होगा। अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्पेशल रेलों के टिकट बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण क्रिस कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेल, रेलवे, तत्‍काल सेवा, तत्काल स्पेशल ट्रेन, Railways, Tatkal Special Train Service, Tatkal Fares, Railway Ministry, Premium Trains
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com