भारी बारिश के कारण अलीबाग समुद्र तट पर मालवाहक जहाज रास्ता भटक गया. जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले में अलीबाग समुद्र तट पर मालवाहक जहाज रास्ता भटक गया और कोलाबा किले से कुछ दूरी पर फंसा हुआ है. फंसे हुए जहाज को निकालने के लिए एक अन्य जहाज को भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, यह जहाज जेएसडब्ल्यू कंपनी का है. गुरुवार सुबह 25 जुलाई को धरमतार बंदरगाह से जयगढ़ के लिए रवाना हुआ था. हालांकि, कुछ तकनीकी कारणों से इसे समुद्र में पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. कंपनी ने कहा कि वह दूसरा जहाज भेजकर तकनीकी समस्या को ठीक करने की कोशिश करेगी.
समुद्री यातायात प्रणाली में जहाज का स्थान कोलाबा क्षेत्र में पाया गया है.जहाज जेएसडब्ल्यू का है और यह कच्चे माल (कोयला) के साथ 25 जुलाई को धरमत बंदरगाह से जयगढ़ बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं