
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपशब्दों से भरे ट्वीट तुरंत ही डिलीट कर दिए गए
कांग्रेस ने सभी भारतीयों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठाए
'यह देश में मौजूद फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है'
हैकिंग के बाद कांग्रेस ने सभी भारतीयों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठाए और कहा कि यह देश में मौजूद फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है. गांधी का अकाउंट रात पौने नौ बजे हैक हुआ और उस पर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिए गए, जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया. सत्यापित ट्विटर हैंडल का नाम @OfficeOfRG को भी बदल दिया गया.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे.' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाऊ ट्रोलों का इस तरह अशोभनीय, अनैतिक और शातिर आचरण विद्यमान फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है.'
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, '@OfficeOfRG की हैकिंग हम सब के इर्दगिर्द डिजिटल सुरक्षा की कमी को साबित करता है. हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, उसे तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट, साइबर अपराध, ट्विटर अकाउंट हैक, हैकिंग, कांग्रेस उपाध्यक्ष, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Twitter Account, Hacking, Cyber Crime