आगामी वित्त वर्ष (2021-22) के आम बजट (Budget 2021) के बाद से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने ताजा ट्वीट में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों और रसोई गैस के दाम को लेकर सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ दिया है.
राहुल गांधी ने शनिवार सुबह एक खबर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "मोदी सरकार ने बजट बिगाड़ दिया- देश और घर, दोनों का!". इससे पहले, शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने बजट को लेकर फिर आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी के ‘मित्र' केंद्रित बजट में- किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी. तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!"
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर चार रुपये के कृषि उपकर (Farm Cess) का प्रस्ताव किया है. हालांकि, इतनी ही राशि उत्पाद शुल्क के रूप में घटाकर इस बढ़ोतरी को समायोजित किया जाएगा.
उधर, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल करीब 30 पैसे बढ़कर 86.95 रुपये प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये प्रति लीटर की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसी तरह दिल्ली में डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई यह 83.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं