
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने कोरोना की महामारी के बीच NEET-JEE परीक्षाओं (NEET-JEE Exams)के आयोजन को लेकर छात्रों की चिंताओं का स्वीकार्य समाधान तलाशने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार को इस मामले से जुड़े सभी पक्षों की बात को गौर से सुनना चाहिए. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार NEET और JEE परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रही है जबकि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसका विरोध हो रहा है. कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस और बीजेडी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से संजीदगी से फैसला लेने का आग्रह किया है.
एग्जाम फिर आगे बढ़ाने के लिए SC चलते हैं'- ममता बनर्जी का मुख्यमंत्रियों को सुझाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को इस मसले पर ट्वीट किया, 'NEET-JEE के उम्मीदवार अपने स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर चिंतित है. उनकी कुछ वास्तविक चिंताएं हैं-कोविड-19 संक्रमण का खतरा, महामारी के दौरान ट्रांसपोर्ट और लॉजिंग को लेकर चिंता, असम और बिहार में बाढ़ का कहर.' उन्होंने आगे लिखा, 'भारत सरकार को सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में स्वीकार्य हल तलाशना चाहिए.'
NEET-JEE aspirants are worried about their health & future.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2020
They have genuine concerns of:
- fear of Covid19 infection
- transport & lodging during pandemic
- flood-mayhem in Assam & Bihar.
GOI must listen to all stakeholders & find an acceptable solution.#AntiStudentModiGovt
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस मामले पर छात्रों के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इससे पहले भी JEE और NEET को कोरोना संकट के मद्देनजर टालने की अपील की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए कहा था कि खतरे का आकलन करें और स्थिति के फिर से अनुकूल होने तक इन परीक्षाओं को स्थगित कर दें. यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें.'मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थाओं में एडमिशन के लिए होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं के होने में एक महीने से भी कम वक्त बचा है. सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद देश में परीक्षाएं कराने की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, इसका जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है.
रोजगार को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं