पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी के कई नेताओं के साथ बुधवार शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित ब्रिजपुरी इलाके में गए. राहुल गांधी वहां हिंसा के दौरान जलाए गए एक स्कूल में भी गए. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां एकता और भाईचारे को जलाया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से हिन्दुस्तान और भारत माता को नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि यह स्कूल दिल्ली का भविष्य है. घृणा और हिंसा ने इसे नष्ट कर दिया है. इस हिंसा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है. हर किसी को एक साथ काम करना होगा और इस समय भारत को आगे ले जाना होगा. उन्होंने कहा कि देश में हिंसा होती है तो दुनिया में हिन्दुस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है.
Rahul Gandhi after visiting a vandalised school in Brijpuri: This school is the future of Delhi. Hate and violence has destroyed it. This violence is of no benefit to Bharat Mata. Everybody has to work in together and take India forward at this time. https://t.co/wXYSny1qDq pic.twitter.com/VFLai5Khb1
— ANI (@ANI) March 4, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी पर राहुल गांधी बोले- इसका सवाल ही नहीं: सूत्र
राहुल ने कहा, 'सभी को मिलकर काम करना होगा. सबको साथ जोड़कर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाया जा सकता है. भाईचार, एकता प्यार हमारी ताकत है. उसे यहां जलाया गया है. दुनिया में जो हमारी प्रतिष्ठा है उसे यहां जलाया गया है.' राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
इटली से लौटे राहुल गांधी और कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया यह बयान...
इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरक्षा और गौरव गोगोई तथा कुछ अन्य नेता शामिल हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 48 से लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं