विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

युवाओं के आंसुओं से ऐसा सैलाब उठेगा जो पीएम के... : अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर 'वार'

राहुल ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नई ‘अग्निपथ' योजना को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा करार देते हुए बुधवार को दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस योजना को वापस लेना पड़ेगा.

युवाओं के आंसुओं से ऐसा सैलाब उठेगा जो पीएम के... : अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर 'वार'
राहुल गांधी ने दावा किया, पिछले दो साल से सेना में एक भी भर्ती नहीं हुई है
नई दिल्‍ली:

सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. राहुल ने गुरुवार को इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट में आरोप लगाया कि 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' लाकर, भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने लाखों युवाओं के देश सेवा के सपने को तोड़ा है. उन्‍होंने लिखा कि इन आंसुओं से ऐसा सैलाब उठेगा, जो प्रधानमंत्री के सत्ता के घमंड को तोड़कर रख देगा. ट्वीट में कहा गया है कि पिछले दो साल से सेना में एक भी भर्ती नहीं हुई जबकि वर्ष 2018-19 में 53,431 और 2019-20 में  80,572 भर्ती हुई थीं. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने ट्वीट के साथ एक युवा का वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें अपना दर्द बयां कर रहा है. 

tones41g

राहुल ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नई ‘अग्निपथ' योजना को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा करार देते हुए बुधवार को दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस योजना को वापस लेना पड़ेगा. उन्होंने ‘नेशनल हेराल्ड' समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिनों तक चली पूछताछ के दौरान एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराया एवं धमकाया नहीं जा सकता.  

नेशनल हेराल्‍ड मामले में उनसे ईडी की पूछताछ को लेकर राहुल ने कहा था, ‘‘मेरा मामला छोटा सा मामला है. सच कहूं तो यह जरूरी भी नहीं है. आज सबसे जरूरी बात रोजगार की है. लघु एवं मध्यम उद्योग देश की रीढ़ की हड्डी हैं. नरेंद्र मोदी जी ने इस रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है.  यह बात मैं महीनों से कह रहा हूं.'' राहुल ने दावा किया था, ‘‘जो हमारे युवा सेना में भर्ती के लिए रोज सुबह दौड़ते हैं उनसे मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया और यह देश अब रोजगार नहीं दे पाएगा.'' अग्निपथ' योजना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘‘देशभक्ति और सेना में जाने का आखिरी रास्ता था, उसे भी इन लोगों ने बंद कर दिया. ‘वन रैंक, वन पेंशन' की बात करते थे, अब ‘नो रैंक, नो पेंशन' हो गया है.' '
 

* भारत में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले
* 'हमेशा के लिए भूतपूर्व हो जाएंगे...', महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी विधायकों को शिवसेना की चेतावनी
* 'यह विचारधारा की लड़ाई है', राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा

राष्ट्रपति चुनाव : द्रौपदी मुर्मू की जीत को लेकर ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने में जुटा सत्ता पक्ष


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com