विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2021

'ऑक्सीजन और मानवता की भारी कमी...' : आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉक ड्रिल पर राहुल गांधी का वार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अस्पताल ने ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल किया ताकि यह पता लगाया जा सके कितने मरीज गंभीर हैं.

'ऑक्सीजन और मानवता की भारी कमी...' : आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉक ड्रिल पर राहुल गांधी का वार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर निशाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में जहां लोग ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे थे वहीं मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अस्पताल ने ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल किया ताकि यह पता लगाया जा सके कितने मरीज गंभीर हैं. अस्पताल संचालक की बातचीत सामने आने के बाद बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही त्वरित कार्रवाई की मांग की है.  

राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है. इस खतरनाक अपराध के ज़िम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.

l8rtsgc

राहुल गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

उत्तर प्रदेश के आगरा के एक अस्पताल के संचालक का ऑडियो वायरल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है. दरअसल ये वीडियो 26 अप्रैल का है, जब यहां कोरोना संक्रमितों की काफी तादाद थी और कई लोगों की जान भी जा रही थी. 

पांच मिनट की मॉक ड्रिल
वायरल ऑडियो में संचालक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन पांच मिनट के लिए बंद कर एक मॉक ड्रिल किया था. उस ड्रिल के बाद ऐसे 22 मरीजों की पहचान की गई थी, जिनकी ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो सकती थी. हालांकि संचालक किसी मरीज के मौत की बात नहीं कर रहा है.

अस्पताल संचालक की सफाई
अस्पताल संचालक का कहना है कि मॉक ड्रिल इसलिए किया गया था ताकि गंभीर मरीजों की पहचान की जा सके और किस मरीज को कितनी ऑक्सीजन की ज़रूरत है इस बात की पहचान की जा सके. 

प्रशासन का 22 लोगों की मौत की बात से इनकार
ज़िले के डीएम भी ऑक्सीजन बंद होने की वजह से 22 लोगों की मौत की बात से इनकार कर रहे हैं. डीएम के मुताबिक, इस अस्पताल में 26 अप्रैल को 4 और 27 अप्रैल 3 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, वीडियो को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

वीडियो: आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन बंद करके किया गया था मॉक ड्रिल, मचा बवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com