विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

डोकलाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा दावा- वहां अब भी मौजूद है चीन की सेना

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तथ्यों की बाजीगरी का आरोप लगाते हुये कहा कि जो शब्द इस्तेमाल किये गये हैं वह काफी दिलचस्प हैं.

डोकलाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा दावा- वहां अब भी मौजूद है चीन की सेना
राहुल गांधी से इससे पहले जर्मनी में मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
नई दिल्ली: लंदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डोकलाम में अब भी चीन की सेना मौजूद है और पीएम मोदी चाहते तो इसे रोक सकते थे अगर वह सावधानी से नजर रखते.' उन्होंने कहा कि डोकलाम कोई अलग मुद्दा नहीं है. यह लगातार होने वाली घटना का हिस्सा थी. यह एक प्रक्रिया थी. पीएम मोदी को लगता है कि डोकलाम कोई इवेंट है. अगर वह सावधानी से नजर रखते थे तो उसे रोक सकते थे. राहुल गांधी ने यह बात लंदन के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटिक स्टडीज में कही है.

राहुल गांधी एक नासमझ और नादान नेता, जो कांग्रेस पार्टी जैसे ही देश के हालत करना चाहते हैं: BJP

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी का आरोप लगाते हुये कहा कि जो शब्द इस्तेमाल किये गये हैं वह काफी दिलचस्प हैं. उन्होंने कहा,' चीन ने सेना का हटा ली है. जबकि सच्चाई यह है कि चीन की सेना अभी तक वहां मौजूद है.'

उन्नाव रेप केस पर जर्मनी में राहुल का PM मोदी पर निशाना, बोले- क्या न्याय का यही तरीका है 'श्रीमान 56'

गौरतलब है कि वह कल रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने किया था. उन्होंने यहां पर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे भाषण दिए जा रहे हैं और नफरत पैदा की जा रही है, लेकिन किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और नौजवान अपने लिए बेहतर भविष्य नहीं देख पा रहे हैं.
मिशन 2019 इंट्रो : राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार​


    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com