विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2018

सैक्रेड गेम्स विवाद पर बोले राहुल, ‘मेरे पिता ने देश के लिए जान दी, सच बदल नहीं सकता’

इस वेब सीरीज पर खड़े हुए विवाद के बीच गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा/आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर निगरानी और नियंत्रण होना चाहिए.

सैक्रेड गेम्स विवाद पर बोले राहुल, ‘मेरे पिता ने देश के लिए जान दी, सच बदल नहीं सकता’
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ‘सैक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि गलत ढंग से पेश करने के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसी काल्पनिक कार्यक्रम के एक पात्र के नजरिए से यह सच नहीं बदलने वाला है कि ‘मेरे पिता देश के लिए जिए और मरे’. इस वेब सीरीज पर खड़े हुए विवाद के बीच गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा/आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर निगरानी और नियंत्रण होना चाहिए. मेरा मानना है कि यह आजादी हमारा बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है. ’’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का PM पर बड़ा हमला, कहा- मोदी जी एक हारे हुए सेनापति, अंधकारमय है भविष्य

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता देश के लिए जिए और मरे. किसी काल्पनिक वेब सीरिज के किसी पात्र के नजरिए से यह सच नहीं बदलने वाला है.’’ 

VIDEO: न्यूज टाइम इंडिया : ‘क्या मुस्लिम पार्टी है कांग्रेस?’
इस सीरीज में एक पात्र के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री ममता से की मुलाकात, हेमा समिति की तर्ज पर समिति गठित करने का आग्रह किया
सैक्रेड गेम्स विवाद पर बोले राहुल, ‘मेरे पिता ने देश के लिए जान दी, सच बदल नहीं सकता’
तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव
Next Article
तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव