विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

सफाईकर्मी नहीं, सेना, जो खड़ी हो जाए तो कोई नहीं टिकता : जंतर-मंतर पर राहुल गांधी

सफाईकर्मी नहीं, सेना, जो खड़ी हो जाए तो कोई नहीं टिकता : जंतर-मंतर पर राहुल गांधी
नई दिल्ली: आप दिल्ली को साफ रखते हो। आप सफाई कर्मचारी नहीं, सेना हो। हिंदुस्तान की सेना। और जब हिंदुस्तान की सेना कहीं खड़ी हो जाए तो कोई नहीं टिकता। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों के समर्थन में ये बात बुधवार को जंतर-मंतर पर कही। राहुल ने कहा कि जब कभी आप लोग आवाज देंगे तो मुझे अपने बीच पाएंगे। मैं आपके साथ हूं जब तक आपकी मांगें मानी नहीं जातीं।

दिल्ली के तीनों निगम के सफाई कर्मचारी वेतन, पक्की नौकरी, महंगाई भत्ता और कैशलेस मेडिकल कार्ड सरीखी मांगों को लेकर हजारों की तादाद में जंतर मंतर पर जुटे, जो कांग्रेस के लिए अपने दोनों विरोधियों केजरीवाल और मोदी सरकार को घेरने के लिए एक अच्छा मौका साबित हुआ।

सफाईकर्मियों का विरोध दिल्ली के सीएम से लेकर देश के पीएम तक से था। पुतला लेकर पहुंचे इन लोगों ने दोनों का पुतला दहन भी किया और शव यात्रा भी निकाली। कहा केंद्र और राज्य की सियासी लड़ाई में हम और हमारा परिवार पिस रहा है। समय पर वेतन नहीं आता तो बच्चें को पढ़ाएं कैसे? खाएं कैसे?

भाषण के मुख्य अंश
  • हम हर हाल में यहां खड़े रहेंगे
  • आप सफाई कर्मचारी नहीं दिल्ली की सेना, हिन्दुस्तान की सेना हो
  • जब हिंदुस्तान की सेना खड़ी हो जाती है, उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता
  • मैं कहना चाहता हूं कि आप घबराओ मत
  • कितने भी स्टेज टूट जाएं, पसीना आ जाए मुझे फर्क नहीं पड़ता आपकी मांगों को एक साथ पूरा करके दिखाएंगे
  • मैं यहां सिर्फ आपके लिए नहीं बोल रहा हूं, यहां हिन्दुस्तान के गरीबों, कमजोर लोगों के लिए भाषण चल रहा है
  • आप समझ लो जहां भी आप जाओगे, मुझे बुलाओ...
  • यह दिल्ली की सफाई की लड़ाई नहीं, यह आपकी इज्जत की लड़ाई है
  • मैं आपको यह कहना चाहता था कि जहां भी मेरी जरूरत है, छोटा मुद्दा हो तो भी मैं आपके साथ हूं
  • सैलरी की बात हो, कॉन्ट्रेक्ट लेबर की बात हो... मुझे आप अपनी बात गहराई से समझाओ और साथ में ले जाओ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, जंतर-मंतर, नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, Rahul Gandhi, Jantar-Mantar, NDMC, Sanitation Workers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com