विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2020

स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी ने कसा तंज- 'मैं BJP के इन सदस्यों से सहमत क्योंकि'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं, क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं.'

स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी ने कसा तंज- 'मैं BJP के इन सदस्यों से सहमत क्योंकि'
स्मृति ईरानी के नेतृत्व में यूपीए सरकार के दौरान रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी का विरोध करते बीजेपी नेता.
नई दिल्ली :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को भाजपा पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एवं कुछ अन्य भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा कि बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए. राहुल गांधी ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें स्मृति ईरानी और भाजपा के कुछ अन्य नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व की यूपीए सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं.
 


राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं, क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं.' दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गई. सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी.

रसोई गैस हुई महंगी, प्रति सिलिंडर 144.50 रुपये की भारी-भरकम वृद्धि

हालांकि सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है. इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
झारखंड चुनाव को लेकर BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल
स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी ने कसा तंज- 'मैं BJP के इन सदस्यों से सहमत क्योंकि'
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 45 नामों का ऐलान
Next Article
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 45 नामों का ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com