विज्ञापन

उप राष्ट्रपति चुनाव को रोचक बनाने जा रहा है विपक्ष, राहुल की बुलाई बैठक की रणनीति समझिए

इंडिया गठबंधन के एक बड़े नेता ने एनडीटीवी को बताया है कि विपक्ष इस बार ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रहा है जिससे की उपराष्ट्रपति का चुनाव रोचक हो जाए.

उप राष्ट्रपति चुनाव को रोचक बनाने जा रहा है विपक्ष, राहुल की बुलाई बैठक की रणनीति समझिए
नई दिल्ली:

बिहार चुनाव और एसआईआर जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने के लिए जहां संसद में लगातार प्रदर्शन कर रहा है. वहीं अब राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को खाने पर बुलाया है.सात अगस्त को यह बैठक होगी और आठ अगस्त को इंडिया गठबंधन के नेता संसद से लेकर चुनाव आयोग तक मार्च भी करेंगे. इस बैठक के एजेंडा में उप राष्ट्रपति का चुनाव भी शामिल है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद जहां एनडीए उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार ढूंढ रही है वहीं इंडिया गठबंधन भी एक सशक्त उम्मीदवार की तलाश कर रहा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव को विपक्ष बनाना चाहता है रोचक

इंडिया गठबंधन के एक बड़े नेता ने एनडीटीवी को बताया है कि विपक्ष इस बार ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रहा है जिससे की उपराष्ट्रपति का चुनाव रोचक हो जाए. विपक्ष को लगता है कि इस बार का लोकसभा और राज्यसभा का गणित ऐसा है कि यदि कोई दमदार उम्मीदवार उपराष्ट्रपति के लिए उतारा जाए तो मुकाबला पिछली बार की तरह एकतरफा नहीं रहेगा. सबसे बड़ा सवाल है कि यदि विपक्ष बिहार या आंध्र प्रदेश से कोई उम्मीदवार उपराष्ट्रपति के लिए देता है तो नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू क्या करेंगे.

जगदीप धनखड़ के खिलाफ मार्गरेट अल्वा को बनाया गया था उम्मीदवार

पिछली बार जगदीप धनखड़ और माग्रेट अल्वा के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें धनखड़ को 528 वोट मिले थे और अल्वा को 182, मगर इस बार हालात अलग हैं. एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है और इस एकजुटता का परिचय उपराष्ट्रपति के चुनाव में देना चाहता है. एसआईआर के नाम पर कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस और डीएमके भी साथ है क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में उनके राज्यों में भी एसआईआर करवाया जाएगा.

लोकसभा और राज्यसभा के सांसद करते हैं वोटिंग

उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं जिसमें राज्यसभा के 12 मनोनीत सांसद भी भाग लेते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख़ की घोषणा हो चुकी है और 9 सितंबर को वोटिंग होगी.जिसमें लोकसभा के 543 सांसद और राज्यसभा के 233 और 12 मनोनीत सांसद भाग लेंगे.सात अगस्त की बैठक में इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करेगा. जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद जो भी उपराष्ट्रपति बनेंगे वो अगले पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे. धनखड़ का कार्यकाल अभी दो साल बाकी था मगर जिस ढंग से उनकी विदाई हुई है ऐसा माना जा रहा है बीजेपी इस बार अपने किसी खास नेता को उम्मीदवार बनाएगी जो राज्य सभा का संचालन ठीक से कर सके.

इसी तरह कांग्रेस भी उपराष्ट्रपति के चुनाव को एक शक्ति प्रदर्शन से कम के रूप में नहीं देख रही है इसलिए इस बार का उपराष्ट्रपति का चुनाव बहुत ही रोचक होने वाला है.

ये भी पढ़ें-: वोट चोरी के आरोप पर EC का राहुल गांधी को जवाब, कहा- बुलाने पर आते नहीं हैं', सामने रखी चिट्ठी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com