
- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए एटम बॉम खुलासे का दावा किया था
- चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठा बताया है
- आयोग ने 12 जून को राहुल गांधी को बातचीत के लिए बुलाने वाला पत्र भेजा था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला
राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के खिलाफ उनके पास एक बड़ा एटम बॉम है, जिसका खुलासा वो जल्द ही करेंगे. इस पर चुनाव आयोग की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं. साथ ही चुनाव आयोग ने दावा किया है कि 12 जून को राहुल गांधी को भेजे गए उसके पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है, जिसमें उन्हें इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया गया था. आयोग ने वो चिट्ठी भी सभी के सामने रखी है, जिसमें राहुल गांधी को अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया था.
❌ The statements made are Misleading and Baseless. #ECIFactCheck
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 2, 2025
✅ Read in details in the images attached 👇 https://t.co/3DufwL3Nxu pic.twitter.com/G4a0QwKVWF
आयोग ने चिट्ठी में क्या लिखा
चुनाव आयोग ने चिट्ठी में लिखा है कि राहुल गांधी के लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. भारत में चुनाव की प्रक्रिया साफ और सटीक तरीके से की जाती है. राहुल गांधी के रोजाना लगाए जा रहे आरोपों को हम नजरअंदाज करते हैं. आयोग ने कई बार राहुल गांधी को बुलावा भेजा, पर इसका उन्होंने कभी कोई जवाब नहीं दिया.
How is the Lok Sabha election stolen?
— Congress (@INCIndia) August 2, 2025
Out of 6.5 lakh voters, we found 1.5 lakh to be fake. It's all documented; we obtained physical papers from the Election Commission.
The election system in India is dead. Remember, the Prime Minister of India holds office with a very slim… pic.twitter.com/tdhyzIe7kd
'ये आरोप लाखों अधिकारियों का अपमान'
इसके अलावा चुनाव आयोग ने उस रिपोर्ट को भी झूठा बताया, जिसमें कांग्रेस ने 6.5 लाख मतदाताओं में से 1.5 लाख मतदाता फर्जी मिलने की बात कही थी. आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि राहुल गांधी लगातार झूठे आरोप जैसे 'वोट चोरी' लगा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. ये उन लाखों अधिकारियों का अपमान है, जो पूरे देशभर में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराते हैं.
SIR पर मचा हुआ है बवाल
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के साथ महागठबंधन बिहार में शुरू हुए SIR प्रक्रिया का जमकर विरोध कर रहा है, राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर है. अपने आरोपों में उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए वोट चोरी करा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं