
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को देश के युवाओं को मैसेज देते हुए कहा कि किसी से डरिए मत और अपने दिलों से नफरत मिटाकर देश के लिए काम करें. जब उनसे देश के युवाओं के लिए संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'डरो मत'. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह बात 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
साथ ही राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मैं ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में और ना ही आरएसएस के बारे में बात कर रहा हूं.
Daro Mat…….Shri @RahulGandhi message to the Youths and the Nation .#BharatJodoYatra pic.twitter.com/diyX70S193
— Kerala Pradesh Congress Sevadal (@SevadalKL) November 10, 2022
राहुल गांधी ने कहा, 'जिंदगी में किसी चीज से मत डरिए. अगर आप डरेंगे नहीं तो किसी से नफरत भी नहीं करेंगे. अपने दिल से नफरत को मिटा दीजिए. देश के लिए काम कीजिए. देश में प्यार और भाईचारा फैलाइए, नफरत नहीं.'
"राहुल गांधी दौड़ रहे हैं, जल्द ही हमारी किस्मत भी दौड़ेगी", भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जयंत पाटिल
साथ ही कहा, 'देशभक्ति देश को बांटने से नहीं होती है. एक तरफ झंडे को सैल्यूट मारा. दूसरी एक भाई को दूसरे भाई से लड़ा दिया, ये देशभक्ति नहीं है. ये देश को कमजोर करने का काम है.'
इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने 2016 में नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भाजपा शासित केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा भाजपा की 'डर और नफरत फैलाने' की नीतियों के खिलाफ है.
भारत जोड़ो यात्रा, 8 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जनवरी 2023 में श्रीनगर में खत्म होगी. यह यात्रा 3,750 किमी लंबी होगी. सोमवार रात को भारत जोड़ो यात्रा ने महाराष्ट्र में प्रवेश किया.
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता, महाराष्ट्र में पूर्व महा विकास अघाड़ी सरकार में कांग्रेस के सहयोगी, और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह गुरुवार को नांदेड़ में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं