विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

"राहुल गांधी दौड़ रहे हैं, जल्द ही हमारी किस्मत भी दौड़ेगी", भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जयंत पाटिल

नांदेड़ में 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के बाद जयंत पाटिल ने कहा, 'देश से प्यार करने वाले सभी आज एकजुट हैं. एनसीपी नेता शरद पवार ने हमें पार्टी का प्रतिनिधित्व करने और भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करने के लिए कहा है.'

"राहुल गांधी दौड़ रहे हैं, जल्द ही हमारी किस्मत भी दौड़ेगी", भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जयंत पाटिल
जयंत पाटिल ने कहा, 'देश से प्यार करने वाले सभी आज एकजुट हैं.'
नांदेड़:

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज 64वां दिन है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस यात्रा से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गुरुवार को कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra)महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंची. यहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे गुट के कुछ नेता इस यात्रा में शामिल हुए. राहुल के बाद एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से हम राहुल गांधी को दौड़ते हुए देख रहे हैं. हम कह सकते हैं कि जल्द ही हमारी किस्मत भी दौड़ने लगेगी.'

जयंत पाटिल ने कहा, 'देश से प्यार करने वाले सभी आज एकजुट हैं. एनसीपी नेता शरद पवार ने हमें पार्टी का प्रतिनिधित्व करने और भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करने के लिए कहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस देश में गंगा-जमुनी तहज़ीब है, लेकिन 2014 के बाद से चीजें बदल गई हैं. इस गंगा-जमुनी तहज़ीब को खत्म करने की कोशिश हो रही है. पहले अंग्रेजों ने 'फूट डालो और राज करो' की रणनीति का इस्तेमाल किया. और अब यह सरकार वही कर रही है. इसलिए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महत्वपूर्ण है.' 

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रमेश ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 81 साल के शरद पवार ने पहले इस पैदल यात्रा में शामिल होने पर सहमति जतायी थी. हाल ही में वह अस्पताल में भर्ती हुए थे और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

पवार की बेटी और एनसीपी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड, इस पैदल यात्रा में शामिल हुए. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी इस यात्रा में शामिल हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com