कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के बैंकिंग सिस्टम को तबाह कर दिया है.
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तगड़ा बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संसद में खड़े होने से डरते हैं. राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्हें 15 मिनट संसद में बोलने के लिए दे दिया जाए तो पीएम संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे, चाहे वह राफेल का मामलो या फिर नीरव मोदी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया लेकिन पीएम ने एक भी शब्द नहीं बोला. उन्होंने हमारी जेबों से 500 और 1000 हजार निकाल लिया और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया. हम लाइनों में खड़े होने के लिए मजबूर हो गए. कई शहरों से आर रही नकदी के संकट की खबरों पर राहुल ने कहा कि मोदी जी ने बैंकिंग सिस्टम को तबाह कर दिया है.
Exclusive: राहुल गांधी से मिले थे कैंब्रिज एनालिटिका के प्रमुख, दिया था चुनाव कैंपेन के लिए प्रस्ताव - सूत्र
गौरतलब है कि देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात नजर आ रहे हैं. कुछ राज्यों और कई शहरों में एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है. दिल्ली में भी कुछ एटीएम में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. कई स्थानों पर तो ऐसा हो रहा है कि मोबाइल पर निकासी का मैसेज तक आ रहा है और पैसे निकल नहीं रहे हैं. इतना ही नहीं ईमेल के जरिए भी संदेश जा रहा है लेकिन पैसे नहीं निकले हैं. कुछ जगह एटीएम में निकासी पर कैश निकासी की सीमा तय कर दी गई है.
वीडियो : कैश की किल्लत
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में कैश के हालात का जायज़ा लिया. कुल मिलाकर पर्याप्त से ज़्यादा कैश चलन में है और बैंकों के पास भी है. कुछ इलाक़ों में अचानक और बढ़ी हुई मांग से पैदा हुई क़िल्लत से जल्द ही निबटा जा रहा है. इधर वित्त राज्यमंत्री का कहना है कि कैश की कोई किल्लत नही हैं, ये अलग बात है कि कहीं कम है तो कहीं ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में सब ठीक हो जाएगा.
PM parliament main khade hone se darte hain. Hume 15 mins ka bhashan mil jaye Parliament house main PM khade nahi ho payenge, chahe wo Rafael ka mamala ho ya, chahe wo Nirav Modi ka mamla ho, PM khade nahi ho payenge: Rahul Gandhi pic.twitter.com/eJKhAMNFqW
— ANI (@ANI) April 17, 2018
Exclusive: राहुल गांधी से मिले थे कैंब्रिज एनालिटिका के प्रमुख, दिया था चुनाव कैंपेन के लिए प्रस्ताव - सूत्र
गौरतलब है कि देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात नजर आ रहे हैं. कुछ राज्यों और कई शहरों में एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है. दिल्ली में भी कुछ एटीएम में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. कई स्थानों पर तो ऐसा हो रहा है कि मोबाइल पर निकासी का मैसेज तक आ रहा है और पैसे निकल नहीं रहे हैं. इतना ही नहीं ईमेल के जरिए भी संदेश जा रहा है लेकिन पैसे नहीं निकले हैं. कुछ जगह एटीएम में निकासी पर कैश निकासी की सीमा तय कर दी गई है.
Modi Ji has destroyed the banking system. Nirav Modi fled with Rs 30,000 crore & PM didn't utter a word. We were forced to stand in queues as he snatched 500-1000 rupee notes from our pockets & put in Nirav Modi's pocket: Rahul Gandhi on Cash crunch pic.twitter.com/5vsKsBHxr0
— ANI (@ANI) April 17, 2018
वीडियो : कैश की किल्लत
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में कैश के हालात का जायज़ा लिया. कुल मिलाकर पर्याप्त से ज़्यादा कैश चलन में है और बैंकों के पास भी है. कुछ इलाक़ों में अचानक और बढ़ी हुई मांग से पैदा हुई क़िल्लत से जल्द ही निबटा जा रहा है. इधर वित्त राज्यमंत्री का कहना है कि कैश की कोई किल्लत नही हैं, ये अलग बात है कि कहीं कम है तो कहीं ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में सब ठीक हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं