विज्ञापन
This Article is From May 11, 2011

मोटर साइकिल से भट्टा-पारसौल पहुंचे राहुल

नई दिल्ली:  कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने बुधवार अल सुबह प्रशासन को जानकारी दिए बिना अचानक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर भट्टा-पारसौल गांव पहुंच गए। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक समाचार चैनल से बातचीत में राहुल के इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल बिना किसी को बताए बुधवार सुबह भट्टा-पारसौल गांव पहुंचे और उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से मुलाकात की। राहुल गांधी मोटर साइकिल पर सवार होकर किस रास्ते से यहां पहुंचे किसी को इस बात की खबर नहीं लगी। भट्टा-पारसौल पहुंचने तक राहुल को किसी ने नहीं पहचाना क्योंकि वह मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। दिग्विजय ने कहा कि राहुल का यह दौरा किसानों से उनके लगाव का उदाहरण है। मायावती सरकार पर आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि मायावती किसानों को 500 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दे रही हैं जबकि वह स्वयं जमीन अधिग्रहण के बदले अनैतिक तौर पर 3,000 वर्ग मीटर के हिसाब से चंदा वसूल रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के पास ही हरियाणा में भी जमीन अधिग्रहण होता है लेकिन वहां कोई परेशानी नहीं होती और उत्तर प्रदेश में जब भी जमीन अधिग्रहण होता है तब इसी तरह किसानों का गला घोंटा जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों का गला घोंटकर उद्योगपतियों को मालमाल करना विकास नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि नोएडा में जमीनों का जो घोटाला हो रहा है वह 2-जी घोटाले से कम से कम तीन गुना बड़ा है। उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का शासन समाप्त हुआ है तब से पिछले बीस साल में उत्तर प्रदेश में जात-पात, धर्म के नाम पर बंटवारे, भ्रष्टाचार और कुशासन का बोलबाला है। उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है और यही समस्या की जड़ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, भट्टा पारसौल गांव, पहुंचे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com